जबलपुर - फिल्मी अंदाज में चार युवकों ने छात्र को लाठी डंडे से पीटा इतने में भी सबुरी ना होने पर धार दार चाकू से दिल के पास चाकू मारी जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात कॉलेज के छात्र को मारा गया जो कि जिम से लौट रहा था लगभग शाम 7:00 से 7:30 पर असामाजिक तत्व द्वारा युवक को रोका गया और लाठी और डंडों से बड़ी ही बेरहमी के साथ मारा गया और धारदार चाकू से भी प्राणघातक हमला किया गया
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी वार्ड निवासी सारस वर्मा उर्फ मोंटी 19 बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है उसके घर के बाहर अभी सेन , नमन हर्ष बेन , सौरभ ठाकुर, शिवम ठाकुर ,अंशु केसरवानी और अमन श्रीवास्तव खड़े होकर सिगरेट – दारू पीते थे सारांश ने 3 फरवरी को आपत्ति दर्ज करते हुए शिवम को चांटा मार दिया
इसी बात का बदला लेने के लिए सामाजिक तत्वों ने सारांश को अकेला देख घटना को अंजाम दिया,सारांश जिस वक्त व्यायामशाला से वापस आ रहा था तो उसे रोककर अभि सेन ,सौरभ ठाकुर और शिवम ने उसे लाठी से और सौरभ ने चाकू से वार कर दिया और उसका वाहन की भी तोड़फोड़ की
सारांश के परिजनों के द्वारा बताया गया कि हमला इतना प्राणघातक था कि सारांश को तत्काल में मेडिकल हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती कराया गया
अब सोचने वाली बात यह है कि जहां पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा बड़ी-बड़ी नीतियां बनाई जा रहे हैं कि गुंडे बदमाश तब करो को किस तरीके से धर दबोचा जाए नीति बनाने के बाद भी शहर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं इसका जवाब दें कौन होगा