जिले में आज 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 10 तथा फीमेल 05 मरीज हैं, फीमेल मरीज 12, 26, 34, 40 और 45 वर्ष। मेल 15, 22, 35, 42, 49, 55, 57, 65, 67 और 70 वर्ष के मरीज शामिल हैं।
इस प्रकार फुटेरा वार्ड नं. 03 पठानी मुहल्ला दमोह से 01, एमआईजी हॉसिंग बोर्ड सिविल वार्ड नं. 07 से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 01, जिला जैल दमोह से 01, धगट चौराहा दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, रजपुरा हटा से 02, प्रोफेसर कॉलोनी सिविल वार्ड नं. 06 दमोह से 01, जामुन ट्री के पास से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह से 01, फुटेरा वार्ड नं. 05 दमोह से 01, पठानी मुहल्ला वार्ड नं. 05 से 01, टण्डन बगीचा से 01 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।