आज 18 पॉजिटिव केस सामने आए


दमोह : 04 अगस्त 2020


        जिले में आज 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 13 तथा फीमेल 05 मरीज हैं, फीमेल मरीज 23, 34, 40, 65 और 65 वर्ष। मेल मरीज 29, 30, 32, 38, 38, 40, 42, 45, 45, 47, 53, 53 और 54 वर्ष हैं।


            इस प्रकार कच्चा सिंधी कैम्प दमोह से 01, प्रोफेसर कॉलोनी दमोह से 01, बजरिया दमोह से 01, नया बाजार दमोह से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, खजरी हटा से 01, सिंगपुर से 01, नया बाजार नंबर 04 दमोह से 02, बजरिया वार्ड नं 01 से 01, नया बाजार न. 02 से 01, नया बाजार न. 05 से 01, असाटी वार्ड नं. 01 से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, पठानी मुहल्ला दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड सिविल वार्ड नं 07 से 02 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी।
इसी एक मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
 


नर्मदा संदेश समाचार - दमोह


 संवाददाता - धर्मेंद्र मिश्रा


टिप्पणियाँ