स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफतार न्यायालय में किये गए पेश


डिंडोरी। शहपुरा पुलिस लगातार चौथे दिन भी स्थाई वारंटीयों पर कार्यवाही करते हुए एक और वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने फरार वारंटी को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि डिंडोरी के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय शाहपुरा के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दाहिया और टीम ने फिर से 5 साल से फरार वारंटी जिसके 2 वारंट न्यायालय द्वारा जारी किये गए थे जो अपराध क्र 89/15 एवम् 154/14 के वारंटी छोटू उर्फ छुटुआ पिता मारू बैगा उम्र 30 साल निवासी वार्ड न.2 मंडी मोहल्ला शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया है वारंटी को माननीय न्यायालय शाहपुरा पेश किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया, प्रधान आरक्षक दामोदर राव, जुबेर अली , विपिन जोशी, चंद्रशेखर चौबे, प्रदीप मिश्रा, संतोष यादव , आरक्षक आदित्य शुक्ला , पंकज सिंह , श्याम तिवारी, रामरतन मार्को , बृजेश तेकाम की मुख्य भूमिका रही।


टिप्पणियाँ