दमोह : 09 अगस्त 2020
जिले में आज 23 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 17 तथा फीमेल 06 मरीज हैं, फीमेल मरीज 16, 18, 19, 25, 45 और 56 वर्ष। मेल मरीज 13, 14, 15, 18, 18, 18, 22, 22, 28, 28, 30, 30, 37, 49, 50, 60 और 61 वर्ष हैं।
इस प्रकार तेंदूखेड़ा देवरीखेड़ा से 01, तेंदूखेड़ा पतलोनी से 01, नवोदय वार्ड हटा से 01, देवडोगरा से 01, मेहगुआ से 01, दमोह से 01, तेंदूखेड़ा से 02, बनवार जबेरा से 01, वार्ड नं 14 हिंडोरिया से 01, वार्ड नं 03 हिंडोरिया से 01, वार्ड नं 08 हिंडोरिया से 01, वार्ड नं 06 हिंडोरिया से 01, फुटेरा वार्ड नं 03 दमोह से 01, वसुंधरा नगर दमोह से 01, वार्ड नं 45 महादेव नगर दमोह से 01, बंसा पथरिया से 01, सतुआ पथरिया से 01, असाटी वार्ड नं 01 से 01, सिविल वार्ड नं 07 दमोह से 01, आजाद वार्ड हटा से 02 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी।
नर्मदा संदेश दमोह
संवाददाता धर्मेंद्र मिश्रा