कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जबलपुर


 जबलपुर - शहर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज शाम  को स्पाइस जेट विमान से डुमना पहुंची जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के इंदिरा मार्केट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वेक्सीन को रखने का इंतजाम किया गया। आपको बता दे कि पुणे से कोविड वैक्सीन आने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डुमना एयरपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग के टीका भंडार गृह तक वैक्सीन को लाने और उसे सुरक्षित रखने की तैयारी पूरी की थी। जिला टीकाकरण अधिकारी सहित उनकी टीम व्यवस्थाएं बनाने में जुटी थी। पहले वैक्सीन मंगलवार की शाम तक आने की सूचना थी।

जानकारी के अनुसार जिले में वैक्सीन के वितरण से लेकर वैक्सीनेशन की योजना को भी अंतिम रुप दिया जा चुका है। 16 जनवरी को पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। इस चरण में जिले में हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

विमान से जबलपुर सम्भाग के साथ ही रीवा और शहडोल सम्भाग के लिए भी कोविड वैक्सीन की खेप आ गई हैै। विमान से वैक्सीन का स्टॉक आने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय में बने भंडार गृह में सुरक्षित रखा गया। यहां से रीवा और शहडोल सम्भाग के लिए वैक्सीन की पहली खेप भेजी जाएगी। जबलपुर सम्भाग के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के लिए क्षेत्रीय कार्यालय से वैक्सीन पंजीकृत हेल्थ वर्कर की संख्या के अनुसार वितरित की जाएगी।


टिप्पणियाँ