सावधान*❗कहीं बिक ना जाए आपका भी मकान


फरार आरोपियों ने निशा पांडेय नामक महिला के साथ मिलकर दूसरे के  मकान को बेच दिए कई बार बैंक से  लिए 35 लाख

जबलपुर:- थाना अधारताल एवं संबंधित विभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहागी स्थित कृष्णा कॉलोनी मैं स्थित 500 वर्ग फुट मकान को फरार उदघोषित आरोपी  सुरेश दुबे, दीपक दुबे एवं निशा पांडे नामक महिला के साथ साठ-गांठ कर क्रेता ढूंढ-ढूंढकर जिन्हें संपत्ति व मकान से कोई मतलब नहीं होता, बस क्रेता बन जाओ कहे अनुसार चलते जाओ विक्रेता तो पहले से ही तैयार है, जो बैंक फाइनेंस से मिलेगा उसमें तुम भी शामिल रहोगे बैंक की किस्त की जवाबदारी विक्रेता की रहेगी, बैंक से मिली राशि के ब्याज से ही तो किस्त जमा होना है और अच्छे व्यवसाय में भी इकट्ठा पैसा लगा देते हैं और उससे भी आवक बनी रहती है तुम्हारा भी काम चलेगा और हमारे भी काम चलता रहेगा, 

ऐसी सुनियोजित योजना बनाकर के संपत्ति की पहचान छुपाने के लिए बार-बार चौहद्दी बदलकर बैंक के अधिकारी व कर्मचारी से मिलीभगत करके एक ही मकान को कई बार विक्रय कर बैंक से ले लिए 35 लाख की राशि अब तो क्या कहीं भी फरारी कटती रहें कोई फर्क नहीं पड़ता संबंधित विभाग भी फरार आरोपियों के प्रति मेहरबान है, जिससे उसी ,संपत्ति में एक क्रेता का राजस्व विभाग में, दूसरे का नाम नगर निगम में तीसरा प्रमाण विद्युत विभाग का मीटर आगे विक्रय की तैयारी की लिखा पढ़ी जारी हैं, क्योंकि रकवे की भूमि बढ़ती जा रही हैं,

 पंजीयन विभाग तो पंजीयन शुल्क लेने के लिए तैयार है बस तुम किसी भी प्रकार से रकवे में ज्यादा भूमि दिखा दो। अब तो क्रेता भी कहने लगे हैं कि हमको क्रेता बनाकर हमारी हर जगह दस्तखत फरार आरोपियों के जीजा जी का कमाल है। जिसमें थाना अधारताल द्वारा अपराध पंजीबद्ध हो चुका है अब तो कूट रचित  दस्तावेजों के सत्यापन हेतु जीजा जी की तलाश जारी है।

टिप्पणियाँ