नर्मदा संदेश की खबर का असर
जबलपुर - शोभपुर पहाडी पर चल रहे अवेध खनन के काम एवं गलत तरीके से पास किये हुए लेआउट को आज जबलपुर एसडीएम ने रोक लगा दी, एसडीएम ने साफ किया की बिना अनुमती के चल रहे काम को कैसे अंजाम दिया जा रहा हैं, जब खनिज विभाग, प्रदूषण विभाग द्वारा किसी प्रकार की अनुमती प्रदान नही की गयी हैं !
भूस्वामि ने दिये फर्जी दस्तावेज- भूस्वामि नरेंद्र सिंह,रमेश सिंह,शोभना सिंह,मुकेश सिंह,महेश सिंह, द्वारा विभाग को फर्जी अनुमति प्रमाण पत्र जारी किया गया हैं क्युकी टी एन सी पी विभाग द्वारा खनिज विभाग से जानकारी मांगी गयी तोह खनिज विभाग द्वारा साफ किया गया की हमरे द्वारा कोई अनापती शोबपुर पहाड पर नही दी गयी हैं,जिसके एवज मे 20 करोड़ रुपए की राजस्व चोरी हो गया हैं टी एन सी पी विभाग ने कहा की येह अनुमति प्रमाण पत्र विभाग को नरेंद्र सिंह एवं बाकी भूस्वामि द्वारा लाकर दिया गया था,जिसे विभाग ने अनुमति मांन लिया था ,और पहाड का स्वरूप बदला गया , अगर विभाग को ऐसी गलत जानकारी दी गयी और धोखा देकर सरकार के साथ खेला गया हैं तोह 420 का मामला कायम होगा!
नगर निगम ने भी किया गुमराह- एसडीएम ने कहा की जब सब विभाग द्वारा स्थल निरिक्षण मे इससे पहाड बता दिया हैं तोह कैसे नगर निगम ने ऐसे पहाड मे काम करने की अनुमति दे दी येह जिम्मेदारी भी नगर निगम की हैं,की किस आधर पर उन्होने यह अनुज्ञा जारी की पहाड पर पेड काटने की अनुमती कैसे दी गयी , एसडीएम मे बताया की।जब येह एक विशाल।पहाड हैं और फॉरेस्ट की रेपोर्ट मे इसपर हजारो वृक्ष लगे हैं दर्शाया गया हैं और 500 पेड काट दिये गये हैं तोह फिर कैसे
उदयन अधिकारि द्वारा कैसे 35 पेड़ो की।काटने की।पुष्टि की।गयी और किस आधर पर इत्ने पेड काटने की अनुमती दी गयी,अगर गलत अनुमती दी गयी हैं तोह मामला अनिल मिश्रा पर भी कायम।होगा! खनिज विभाग ,तहसीलदार और टी एन सी पी ने माना की जगह पहाड हैं और उसपर चाटटनो पर ब्लास्टिंग की जा रही हैं, और करोड़ रुपय का परिवहन हो गया हैं ,ऐसे करने वाले भूस्वामि,नरेंद्र सिंह,रमेश सिग,शोभ्ना सिंह,महेश सिंह पर खनन चोरी का मामला होगा कायम ,सरकार को।गुम्हृह करके बिना अनुमती के बेच दी सरकार की संपति एसडीएम ने रोका काम- सारे सच को जाने के बाद माननीये एसडीएम जबलपुर ने पहाड पर चल रहे।काम को रोकने के आदेश जारी किये,