लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित


निवास. विकासखंड निवास की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिसौरा एवं अधीनस्थ शासकीय उचित मूल्य की 9 राशन दुकानों बिसौरा, जिलेहटी, मझगांव, कटंगसिवनी, मोहगांव, हिरनाछापर, जवैधा, बम्हनी, मसूरघुघरी में गुरुवार को क्षेत्रीय अधिकारी श्री यादव,समिति उपाध्यक्ष संतोष रजक, प्रबंधक एस डी द्विवेदी, मोहन श्रीवास सहित सभी विक्रेता एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में मुनगा, कंजी, आम, पीपल आदि छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किये गये. जिनकी देखरेख व सुरक्षा का संकल्प कर्माचारियों ने लिया.


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646


टिप्पणियाँ