जबलपुर - संजीवनी नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सागर कॉलोनी के एक मकान में योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी जहा लंबे समय चल रहे देहव्यापार के अड्डे पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से देहव्यापार में लिप्त दो युवती समेत 7 युवकों को गिरिफ्तार किया,
आपको बता दे कि पुलिस को सूचना मिली कि सागर कॉलोनी स्थित एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा है,सूचना पर तत्काल कार्यवाही को लेकर टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने उक्त मकान पर दबिश दी,,पुलिस की दबिश पड़ते ही मौके पर मौजूद युवको व युवतियों में हड़कप मच गया,वही पुलिस ने 2 युवतियों सहित 7 युवको को गिरिफ्तार करते हुए कार्यवाही की।
वही इस मामले में क्राइम ब्रांच सी एस पी भावना मरावी ने बताया कि सागर कॉलोनी में देह व्यापार के अड्डे पर दबिश दी गयी जहा 2 युवतियों सहित 7 युवको को पकड़ा गया,
जहा देह व्यापार संचालित करने वाला युवक दीपेंद्र विश्वकर्मा उर्फ विक्की मुलतः गाडरवारा का है जो जबलपुर धनवंतरी नगर सागर कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर देह व्यापार संचालित कर रहा था, वही आरोपियों को गिरिफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया गया है !