हड़ऊ की घटिया पर आज फिर पलटी स्विफ्ट कार हरियाणा से जबलपुर जा रहे आर्मी का परिवार हुआ घायल ट्रक मालिक लेकर पहुंचे जबलपुर
तेन्दूखेड़ा/दमोह!* तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर दमोह जिले की सीमा पड़ती है और वहां से जबलपुर जिले की सीमा लग जाती है जबलपुर जिले की सीमा लगते ही एक बड़ी घटिया उतरकर पाटन पहुंचना पड़ता है और वह घटिया आज के वाहनों सवारों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रही है इस घटिया का नाम हड़ऊ की घाट के नाम से जाना जाता है जहां प्रतिदिन हादसें हो रहे हैं और घटिया से चलने वाले वाहन सड़क छोड़कर10 फुट गहरी खाई में जा पहुंच रहे है जहां पांच दिन से लगातार हादसे हो रहे है और आज फिर एक स्विफ्ट डिजायर कार उस समय हड़ऊ की घटिया से गिरकर खाई में जा पहुंची जब वह घाट से नीचें उतार रही है जो कि मोड़ पर ध्यान ना देने चक्कर में सीधे सड़क छोड़कर खाई में जाकर तीन पलटी खाकर खड़ी हो गई जिसमें एक आर्मी आफिसर का परिवार बैठा हुआ था जो कार खाई में गिरने के कारण घायल हो जिन्हें पहले से दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ट्रक के मालिक अपनी कार से जबलपुर लेकर पहुंचे जो कार आज हड़ऊ की घटिया पर अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर खाई में पहुंची है वह एक आर्मी के सेना के जवान की थी और उस कार में सैनिक के साथ उसकी पत्नी और एक बच्चा बैठा था जैसे ही गाड़ी घटिया पर पहुंची और अचानक से अनियंत्रित हो गई और वह खाई में जा गिरी जिसमें कार में सवार तीनों लोगों को चोटें आई है बाद में उनको निकाला और उपचार हेतु जबलपुर भेजा गया

लगातार घटनाओं के बाद भी सो रहा प्रशासन

जबलपुर की सीमा में प्रवेश करते ही इस घटिया को पार करना पड़ता है लेकिन आज कल घटनाओं के लिए यह जगह एक्सीडेंटल पॉइंट बना हुआ है जहां लगातार पांच दिन से हो रही घटनाओं के बाद इस जगह पर घटना के बाद भी एक के बाद एक वाहन हर दिन पलट रहे हैं उसके बाद भी शासन प्रशासन अभी तक सो रहा है जबकि इसकी जानकारी सभी को है फिर भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा जिससे कि इन हादसों पर रोक लग सकें

एक को उठाया दूसरा पलट जाता है

इस घाट की अजीबो गरीब  दास्तान है कि जो हादसे हो रहे हैं उसमें सबसे बड़ी बात देखने वाली यह है कि यहां पर एक दिन में जो वाहन गिरते हैं और वह जब उठते हैं उसके बाद यहां दूसरा हादसा होता है इसे हम अनहोनी कहें या फिर हादसा लेकिन बात जो कि हो हकीकत यह है क्योंकि पिछले पांच दिन से लगातार यहां हादसे हो रहे हैं किंतु होता यही है कि जब पहले दिन होने वाली घटना वाले छतिग्रस्त वाहन उठ जाते हैं उसके बाद ही यहां दूसरा वाहन गिरता है आज भी वहीं आलम देखने को मिला जब एक दिन पहले पलटे कंटेनर ट्रक को उठाया गया उसके बाद आर्मी के जवान की स्विफ्ट कार सड़क खाई में गिरी है जहां उससे पूर्व भी जितने वाहन पहले दिन  पलटने के बाद उठ जाते हैं जहां फिर दूसरे दिन एक नया वाहन उसी स्थान पर फिर पलट जाता है 

कार के बाद गिरे बाइक सवार

हड़ऊ की घटिया पर एक के बाद एक घटना हो रही है आज भी दोपहर के समय पहले एक बोलेरो कार खाई में घुस गई थी जो कि तुरंत ही चालक ने खाई से बाहर निकल ली थी जहां फिर  दोपहर करीब 4 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार जो हरियाणा पासिंग की है कार क्रमांक HR 16 R 5709 है जो कि सागर होते हुए जबलपुर जा रही थी और घटिया पर वह अनियंत्रित होकर पलटी खाकर खड़ी हो गई जिस समय यह हादसा हुआ है वहां पर पहले दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर के लोग मौजूद थे जहां ट्रक के मालिक भी वहां पर थे और उन्होंने घायल आर्मी के जवान के साथ उसकी पत्नी और बच्चे को निकालकर स्वयं की कार से जबलपुर ले गए वहीं उसके कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार 2 लोग भी वहीं पर गिर गए थे जिनको गंभीर रुप से चोटे आई है बाद में पाटन की 108 मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर उपचार हेतु जबलपुर के लिए रेफर किया
टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र