जबलपुर - शोभपुर मे चल रहे अवेध उत्खनन का मामला गर्मा गया हैं, आज शोभपुर की जनता ने जबलपुर मे उक्त अधिकारियों से मुलाकत की मुलाकत मे अधिकारियों के साफ अक्षरों मे कन्हा की हमे बडे नेताओं के फं आ रन्हे हैं, इसलिये उच अधिकारि भी चुप।हो गये अपनी मर्जी से टीम बनती हैं और खुद पहाड को टीला बनाकर रेपोर्ट पेश करती हैं ताकी पहाड को मैदान बनाकर काटने की अनुमती मिल।जए,जन्ता ने अपना विरोध आज कलेक्ट्रेट मे जहीर किया,लेकिन येह साबित हो गया की अधिकारि नेताओं के दवाव मे पहाड का भुगोल्लीक स्वरूप बदलने के इन्त्जार कर रन्हे हैं ,जनता ने साफ सवाल किया की क्या पहाड को काटने की अनुमती कोई दे सकता हैं ,अधिकारियो द्वारा साफ भोपाल के नेताओ का जिक्र किया गया ,लेकिन जनता ने साफ किया की चाहे कोई भी बात हो अगर पहाड का स्वरूप बद्ला गया तोह उब जनता रोड पर आने को तयार हैं
क्या 200 फ़ूट के पहाड को काटा जा रन्हा हैं एवं उसका स्वर्रूप बद्ला जा रन्हा हैं येह उक्त बिभगो द्वारा पहले भी बताया जा चुका हैं,फिर भी किस आधर पर पहाड को काटने की अनुमती दी जा सक्ती हैं ,जब अभी 1*5साल तक कोई अनुमती नही दी गयी तोह उब क्यूं ,क्यूं अधिकारि जन्ता के सामने सर्वे नही करवाते ,रातो रात सर्वे हो जाता हैं,क्या चल रन्हा हैं अधिकारि इत्नी बडी सम्प्रदा को खत्म करने मे लगे हैं