नौरादेही अभ्यारण्य की सड़कों पर पड़ने वाले 53 ब्रेकरों के कारण अनियंत्रित होकर बस की टूटी दोनों कमानी राड़
सड़क किनारे लगे दो पेड़ों उखाड़ते हुए खाई में पहुची बस 25 पुलिसकर्मी सुरक्षित बस चालक का टूटा पैर
तेन्दूखेड़ा/दमोह!* बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे करीब एक बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर खाई में जा पहुंची बस में लगभग 25 पुलिसकर्मी सवार थे जो सुरक्षित बस से बाहर निकले लेकिन बस चालक के पैर में चोट आई जिनको सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी संधीर कुमार चौधरी ने बस से बाहर निकलने के बाद उनको तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में व्यस्थाओं के अभाव के चलते उनको निजी अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टरों ने चालक के एक पैर फैक्टर तथा टूटने की पुष्टि की जानकारी के लिए बता दें कि जो बस मोहली और झापन के बीच अनियंत्रित हुई है वह मुरैना से उपचुनाव संपन्न कराकर पुलिसकर्मियों को लेकर जबलपुर जा रही थी और यह हादसा हो गया
सड़क में बने ब्रेकर बना घटना का कारण
आपको बता दें नौरादेही अभ्यारण्य की सीमा लगते ही सिंगल रोड़ होने के साथ साथ झापन नाका एवं व्यारमा नदी से मोहली तक 25 किमी के सफर में सड़क पर 53 अतिअवरोधक तथ ब्रेकर बनाए गए हैं जिससे कि इस पर आए दिन हादसे होते रहते वहीं सड़क के दोनों और की पटरियां सड़क के काफी नीची है उनमें भराव नही किया गया है जिससे कि आज फिर यह घटना हुई है आपको बता दें कि जिस स्थान पर आज जो घटना हुई है उस स्थान को दाने बाबा के नाम से जाना जाता है जहां आज सुबह जबलपुर की तिवारी कंपनी की बस जिसका नंबर MP20 CA 1665 है जो अनियंत्रित होकर सड़क के साथ पेड़ों को तोड़ती हुई सड़क किनारे खाई में जा पहुंची बताया जा रहा है कि बस की स्पीड समिति थी लेकिन जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर जो सड़क पर ब्रेकर बने हैं उसपर पहुंचते ही बस नियंत्रण हो गई और ड्राइवर के साइड की दोनों कमानी टूट गई जिसके चलते बस सड़क खाई में पहुंची लेकिन बस चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा आज होने
से टल गया नहीं तो बस में 35 पुलिसकर्मी मौजूद थे जो सुरक्षित निकले
मुरैना से जबलपुर जा रही थी बस
तिवारी कंपनी की बस मुरैना से जबलपुर जा रही थी जिसमें पुलिसकर्मी सवार थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस रात्रि 12 बजे मुरैना से जबलपुर के लिए निकली थी अपने सीमित समय पर चल रही थी लेकिन इमलिया चौकी की सीमा शुरू होते ही सड़क पर बने ब्रेकर पर बस अनियंत्रित हुई और सीधे खाई में पहुंच गई बस में पुलिसकर्मी सवार थे जिनमें किसी को भी कोई चोट नही आई है
बस चालक का टूटा पैर
घटना की सूचना मिलते है तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी संधीर कुमार चौधरी इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बस में सवार 25 पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला साथ ही बस चालक धनश्याम यादव जो कि तेन्दूखेड़ा निवासी हैं उनको थाना प्रभारी ने 108 की मदद से तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा जानकारी के लिए बता दें कि बस चालक धनश्याम यादव की सूझबूझ से आज बड़ा हादसा होने से बच गया है लेकिन हादसों को बचाने के चक्कर में उनका एक पैर टूट गया है
बस की कमानी टूटने से हुआ हादसा
पूरी घटना के संबंध में जब तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी संधीर कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस बस का आज एक्सीडेंट हुआ है वह तिवारी कंपनी की बस है जो जबलपुर की है जो मुरैना से पुलिसकर्मियों को लेकर जबलपुर जा रही थी घटना का मुख्य कारण रोड़ पर बने ब्रेकर है जिस पर पहुचनें से बस नियंत्रण हुई और उसी समय उसकी दोनों कमानी टूट गई जिसके चलते वह सड़क छोड़कर खाई में जा पहुंची सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है जिनको दूसरी बस से भेजा गया है और चालक को तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है