मंडला: ग्राम करंजिया के मूर्तिकार सूरज प्रजापति तथा उनके पुत्र अभिषेक प्रजापति तथा मूर्तिकार साथियो द्वारा की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमाओं की सजावट वा सिंगार। माँ दुर्गा के सजावट के लिए लाए गए विभिन्न प्रकार की सिंगार। मूर्तियों की सजावट तथा सिंगार इतनी मनमोहक होती है की देखते ही मनमोह जाए। मूर्तिकारों ने बताया की लंबी समय से मूर्ति बनाने मे लगे है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मूर्तियां बनाने का काम इनको ही मिला है। जिसमे आस- पास के गाँव जेंसे बिरसा, मंगावेली, चारटोला, आदि ग्राम मै मूर्ति बना के पहुचाई जाती है । इस बार मूर्तियों का काम अधिक हो जाने के कारण मूर्तियों की सिंगार पूरा करने के लिए दिन- रात लगे मूर्तिकार । मूर्तियों को अब लास्ट आकार देने मै लगे मूर्तिकार तथा माता के सिंगार करने मै लगे मूर्तिकार। बोले माता की कृपा से सब काम अच्छा चल रहा है। नवरात्रि की तैयारी मे गाँव के लोग भी बड़े हर्षो उल्लास के साथ पंडाल सजावट करने में लगे है।इस दुर्गा महोत्सव में होने वाले खर्च ग्राम के लोग भक्ति अनुसार चंदा के रूप मे दुर्गा समिति के लोगों को दे देते है। इस खर्च में मूर्ति, पंडाल निर्माण के अलावा सामाजिक कार्य के लिए खर्च होता है।
मूर्तिकारों द्वारा की जा रही माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की मनमोहक सजावट तथा सिंगार