मूर्तिकारों द्वारा की जा रही माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की मनमोहक सजावट तथा सिंगार


मंडला: ग्राम करंजिया के मूर्तिकार सूरज प्रजापति तथा उनके पुत्र अभिषेक प्रजापति तथा मूर्तिकार साथियो द्वारा की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमाओं की सजावट वा सिंगार।  माँ दुर्गा के सजावट के लिए लाए गए विभिन्न प्रकार की सिंगार। मूर्तियों की सजावट तथा सिंगार इतनी मनमोहक होती है की देखते ही मनमोह जाए। मूर्तिकारों ने बताया की  लंबी समय  से मूर्ति बनाने मे लगे है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मूर्तियां बनाने का काम इनको ही मिला है। जिसमे आस- पास के गाँव  जेंसे बिरसा, मंगावेली, चारटोला, आदि ग्राम मै मूर्ति बना के पहुचाई जाती है । इस बार मूर्तियों का काम अधिक  हो जाने के कारण मूर्तियों की सिंगार पूरा करने के लिए दिन- रात लगे  मूर्तिकार । मूर्तियों को अब लास्ट आकार देने मै लगे मूर्तिकार तथा माता के सिंगार करने मै लगे मूर्तिकार। बोले माता की कृपा से सब काम अच्छा चल रहा है।  नवरात्रि की तैयारी मे  गाँव के लोग भी  बड़े हर्षो उल्लास के साथ पंडाल सजावट करने में लगे है।इस दुर्गा महोत्सव में  होने वाले खर्च ग्राम के लोग भक्ति अनुसार चंदा के रूप मे दुर्गा समिति के लोगों को दे देते है। इस खर्च में मूर्ति, पंडाल निर्माण के अलावा सामाजिक कार्य के लिए खर्च होता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र