व्यापारियों की होगी आज कोरोना जांच CMHO डॉ. आरके मेहरा ने की अपील
̊डिंडौरी - जिला अस्पताल में सोमवार को दोपहर 12 बजे नगर के व्यापारियाें की कोरोना जांच की जाएगी। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. आरके मेहरा ने व्यापारियों से आग्रह किया कि कल दोपहर समय पर अस्पताल पहुंचकर व्यापारी बंधु जनरल टेस्ट करा लें। उन्होंने कहा कि जिले में नोवल कोरानावायरस संक्रमण की जांच को लेकर डरने की नहीं, बल्कि सतर्कता की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है। लोकल डिंडौरी में कल 11 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं, आज भी 07 नए मरीज पाए गए हैं। जिले में फिलहाल एक्टिव कोरो संक्रमितों की संख्या 150 और ऑलटाइम कोविड पॉजिटिव केस 381 हैं। लिहाजा संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच होना बहुत जरूरी है। CMHO डॉ. मेहरा ने डिंडौरीडॉटनेट से बातचीत में कहा कि सोमवार को डिंडौरी का बाजार बंद रहता है, लिहाजा सभी स्थानीय व्यापारी समय निकालकर जिला अस्पताल पहुंचें और जांच कराएं।
व्यापारियों की होगी आज कोरोना की जांच