मुंबई के समता नगर में नौसेना के पूर्व अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक अतुल भटखलकर ने इसके लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है। मारपीट में बुजुर्ग मदन शर्मा के चेहरे और आंखों में गहरी चोटें आई हैं। पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक कार्टून को वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। मारपीट के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ता कमलेश कदम समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कदम और उसके 8-10 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
व्हाट्सएप में कार्टून फॉरवर्ड करने पर गुंडों ने घर में घुसकर पीटा
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता नेवी के पूर्व अफसर के घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। अफसर की आंख में चोट आई है।’
दूसरी ओर, मदन शर्मा ने कहा, ‘8-10 लोगों ने मुझ पर हमला किया और पीटा। मुझे धमकी भरे कॉल आए थे। मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर कहा, ‘बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना। रिटायर्ड नेवल ऑफिसर को सिर्फ एक वॉट्सऐप फॉरवर्ड के लिए गुंडों ने पीट दिया। उद्धव ठाकरे जी कृपया इस गुंडाराज को रोकें। हम इन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग करते हैं।