तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने पुलिस, ग्राम रक्षा व शांति समिति सहित मूर्ति स्थापना समूहों और व्यापारियों के साथ की बैठक


डिंडौरी जिले में मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व दुर्गोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए नियमों के साए में कोविड सेफ्टी का भी ध्यान रखना होगा। बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अनुराग जामदार ने शुक्रवार को ग्राम रक्षा व शांति समिति सहित मूर्ति स्थापना समूहों और स्थानीय व्यापारियों के साथ थाने में बैठक कर त्योहार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला। तहसीलदार मिश्रा ने बजाग समेत आमा डोंगरी, पड़रिया डोंगरी, सिंगारसत्ती, भानपुर व अन्य गांवों के 70 नागरिकों के बीच राज्य सरकार की गाइडलाइंस दोहराते हुए कहा कि किसी भी सूरत में पर्व के दौरान जुलूस न निकालें। साथ ही ध्यान रखें कि प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 06 फीट और पंडाल का आकार 10×10 फीट से ज्यादा न हो। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना होगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान 10 व्यक्तियों से ज्यादा की भीड़ एकत्र करने पर कार्यवाही की जाएगी।



 जिले में निर्धारित स्थान पर विसर्जित की जाएंगी मूर्तियां


सब-इंस्पेक्टर जामदार ने बताया कि मूर्तियों के विसर्जन के लिए जिले में स्थान निर्धारित किए जाएंगे। अन्यत्र कहीं भी प्रतिमाएं विसर्जित नहीं की जाएंगी। संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं व समिति सदस्यों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा साधनों का उपयोग करना अनिवार्य होगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 08 बजे तक ही खुलेंगे। मेडिकल स्टोर्स, होटल, रेस्टॉरेंट आदि के लिए पहले से ही समय तय है। रात 10:30 बजे से सुबह 06 बजे तक अकारण बाहर घूमते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र