दमोह : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा हथियारों को बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है. यह फैक्ट्री करीब 1 साल से संचालित की जा रही थी. वही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब यहां पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ, हथियार बनाने का सामान सहित कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने किया.
दमोह कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह फैक्ट्री का संचालन दमोह जिला मुख्यालय के कछियाना मोहल्ला में किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिली के बाद पुलिस ने जब यहां पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को करीब 16 देसी बने हुए कट्टे सहित इन सभी को बनाने का सामान एवं 10 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने इस मामले पर 3 आरोपियों को भी पकड़ा है. वही पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी खुलासे की उम्मीद की जा रही है. मालूम हो कि पूर्व के वर्षों में भी इस तरह की हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन का खुलासा पुलिस द्वारा किया जा चुका है. वहीं एक बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, तथा पुलिस ने हत्यारों को बनाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद किए हैं.
अवैध हथियारों की फैक्ट्री के मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध हथियारो की तस्करी एवं खरीद फरोख्त कर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के द्वारा दिनाक 24/09/20 को थाना प्रभारी कोतवाली दमोह द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कछवाना मुहल्ला दमोह में आरोपी हेमंत पटैल पिता नरेन्द्र कुमार पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी कछ्याना मुहल्ला दमोह के घर पर इमराही स्टाफ के साथ दबिश दी गई. इस दौरान आंगन में हेमंत पटेल विभिन्न उपकरणो के माध्यम से अवैध कट्टो का निर्माण करते मिला. जिसके कब्जे से एक लोहे का देशी 315 बोर का कट्टा, एक 12 बोर का कट्टा, एक 315 बोर का दोनाली कट्टा, एक लोहे का 12 बोर का कट्टा, एक देशी निर्मित लोहे की 32 बोर सिक्स राऊन्ड रिवाल्वर, दो 315 बोर के अर्धनिर्मित लोहे के कट्टा तथा कट्टा निर्माण में प्रयुक्त उपकरण फैक्टरी, एक मोवाइल जप्त किया गया है.
तो वही हेमंत पटैल द्वारा पूछताछ पर करीब दो तीन माह पहले 4 नग कट्टा तथा कारतूस जित्तू ठाकुर निवासी फुटेरा मुहल्ला दमोह तथा 4 नग कट्टा व एक छकड़ी रिवाल्वर तथा कारतूस लकी पठान निवासी करके मुहल्ला दमोह तथा एक नग कट्टा राहुल बाल्मीकी निवासी हरिजन कालोनी चैनपुरा दमोह को बनाकर बेचना बताया.
आरोपी हेमंत पटैल के मेमोरेन्डम अनुसार जित्तू उर्फ यशवंत पिता भूपत सिह ठाकुर उम्र 42 वर्ष फुटेरा वार्ड नं 03 दमोह के कब्जे से एक बारह बोर का कट्टा, एक बारह बोर का कारतूस, एक बारह बोर का कट्टा तथा दो 315 बोर के कट्टा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त किये गये है. लकी उर्फ एजाज पिता अमजद पठान उम्र 24 वर्ष करके मुहल्ला के कब्जे से एक 6 राउन्ड 32 बोर की रिवाल्वर तथा रिवाल्वर 6 कारतूस एक नग 315 बोर का कट्टा, 03 नग बारह बोर के कट्टे एक नग बारह बोर का कारतूस तथा एक नग 315 बोर का कारतूस जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी हेमत पटैल से 6 देशी कट्टा एक रिवाल्वर जित्तू ठाकुर से 4 तथा दो कारतूस आरोपी लकी पठान से एक रिवाल्वर तथा 4 देशी कट्टा 8 कारतूस जप्त किये गये है. प्रकरण में आरोपी राहुल बाल्मीक नि.चैनपुरा का फरार है.
आरोपियों के विरुध् थाना पर अप.क्र .1023 / 20 धारा 5/25 ( 1 ) ( क ) , 25 ( 1 – ख ) ( क ) आयुध अधि.का पंजी किया गया है. थाना कोतवाली दमोह द्वारा तीनो आरोपियो से 02 रिवाल्वर, 14 देशी कट्टा तथा 10 नग कारतूस बरामद किए है. कट्टा निर्माण की फैक्ट्री जप्त करने एवं गिरफ्तार करने में निरीक्षक एच.आर पाण्डेय थाना प्रभारी कोतवाली, प्र.आर .51 राजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर .308 मनीष यादव, आर .195 सूर्यकांत, आर .86 महेश यादव, आर .163 पंकज, आर .183 हर्ष पाठक, आर .765 कामता, चालक आर .06 आकाश तथा आर .558 पूरन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी एवं हथियारों की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.