परिवार परामर्श केंद्र (महिला सेल) जिला डिंडोरी में पांच टूटे हुए परिवारों को आपसी समझाइश किया गया एक


डिंडोरी- पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्री संजय सिंह के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक को परिवार परामर्श केंद्र (महिला सेल) जिला डिण्डौरी मे 05 टूटे हुए परिवारों को आपसी समझाइश से एक किया गया | पति-पत्नियों में आपसी लड़ाई-झगड़ा शराब पीकर मारपीट करने का था जिसके कारण दोनों पति पत्नी आपस में मनमुटाव होने से कई सालों से अलग-अलग रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे | जिन परिवारों को एक किया गया उनमे   (1) रतियाबाई पति बलराम बैगा निवासी ग्राम पंचगाव थाना कोतवाली 
(2) रामकली पति बलराम वनवासी निवासी ग्राम हिनौता थाना शाहपुर
(3) शकुनबाई पति रतन पटटा निवासी ग्राम विचारपुर थाना शाहपुर 
(4)सूनीबाई पति धनसिंह गौड निवासी ग्राम भवरखंडी थाना शाहपुर 
(5)प्रियंका पति प्रकाश यादव निवासी ग्राम खम्हेरा थाना बजाग  
उक्त प्रकरणो मे आपसी समझौता करवाये गया जिसके पश्चात पति-पत्नि आपस में अपनी गलतियां स्वीकार कर राजीख़ुशी एक साथ रवाना हुये | इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र (महिला सेल) जिला डिण्डौरी में प्रधान आरक्षक 08 अशोक अहिरवार, प्रधान आरक्षक 150 अहिल्या आर्मो एवं आरक्षक 186 खेमलता मौजूद रहे |


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र