लखनपुर में यादव समाज की बैठक


डिंडोरी। विकास खंड अमरपुर ग्राम पंचायत ग्राम कोको ग्राम लखनपुर में यादव समाज की बैठक रखा गया। बैठक में दूरदराज से यादव समाज के पदाधिकारी बंधुओं जैसे मोहगांव, मंडला, रमपुरी, खाम्ही, चाबी, घुघरी,कुंहली से आए सभी यादव बंधुओं के उपस्थिति में बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज सेवीयो के द्वारा समाज हित में विशेष चर्चा किया गया की यादव समाज को किस तरह से उन्नति के मार्ग पर ले जाना हैं । इस पर विशेष चर्चा की गई।


 


कार्यक्रम में उपस्थित महेश कुमार यादव ,संतोष कुमार, रमेश कश्यप, मायाराम यादव ,करण यादव, फूलचंद यादव ,राकेश यादव ,रूप लाल यादव ,हरिओम यादव, तेज लाल यादव, प्रहलाद यादव ,मिथिलेश कुमार यादव ,अनुज कुमार उदय चंद राजेश कुमार एवं राजेंद्र यादव समेत मौजूद रहे


टिप्पणियाँ