नगर पालिका अब कुत्ता पालने वालों से लेगी वार्षिक टैक्स
हापुड - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में अब कुत्ता पालने पर लोगों को नगर पालिका हापुड को वार्षिक टैक्स देना होगा । नगर पालिका परिषद हापुड ने अब जल्द ही कुत्ता पालने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर टैक्स वसूलने की तैय्यारी कर दी है । हापुड नगर पालिका परिषद छेत्र में प्रत्येक कुत्ता पालने वाले को पालिका में पंजीकरण कराने के साथ एक हजार रुपये सालाना टेक्स देना होगा । हापुड नगर पालिका की बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पास कर हरी झंडी दे दी गई है । नगर पालिका परिषद द्वारा ये प्रस्ताव पास होने पर कुत्ता पालने का शोक रखने वाले लोगों में गुस्सा है तो वही नगर वासी खुश भी दिख रहे है!
आपको बता दें कि नगर पालिका हापुड द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें कुत्ते पालने का शौक रखने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के साथ साथ एक हजार रुपये प्रति वर्ष नगर पालिका परिषद को टैक्स देना होगा । कुछ लोगों ने इसको नगरपालिका की अच्छी पहल बताया है तो कुछ लोगों ने बेवजह का नगरपालिका का भार अपने ऊपर लगाने की बात कही लोगों कहना है जो घर में कुत्ता पालते हैं उसे अपने परिवार की तरह रखते हैं उसकी देखभाल बीमार होने पर डॉक्टर हर चीज का उसका ध्यान रखा जाता है और नगर पालिका द्वारा जो एक हजार का वार्षिक टैक्स लगाया जा रहा है वो गलत है । वहीं कुछ लोगों ने कहा के जो महंगे कुत्ते रखने का शौक रखते हैं उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है तो वही एक तबका ऐसा भी है जो इस फैसले से खुश होता भी दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि नगर पालिका का ये निर्णय सही है लेकिन नगर पालिका को आवारा कुत्तों के लिए भी कुछ करना चाहिए जिनके द्वारा गलियों में गंदगी व काटने की घटना अब आम हो चली है । तो वही नगर पालिका के अधिक़री ने बताया के घरों में कुत्ता पालने वाले लोगों की आये दिन शिकायत आती रहती है कुत्ते पालने का शौक रखने वाले लोग कुत्ते को घुमाने सड़क पर निकलते हैं और गंदगी फैलाते हैं इन लोगों पर टैक्स लगाया जायेगा साथ ही जो लोग रिजिस्ट्रेशन नही कराएंगे ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी