कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़े

 


दमोह : 09 सितम्बर 2020


            जिले में आज 38 केस सामने आए हैं, इसमें मेल 24 तथा फीमेल 14 मरीज हैं, फीमेल मरीज  20, 21, 26, 26, 27, 35, 40, 45, 45, 49, 50, 50, 63 और 85 वर्ष। मेल 20, 20, 20, 25, 25, 27, 29, 30, 32, 33, 38, 39, 45, 45, 45, 45, 45, 49, 52, 53, 56, 59, 65 और 65 वर्ष के मरीज शामिल हैं।


            इस प्रकार विवेकानंद नगर से 01, वार्ड 11 पथरिया से 04, बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह से 01, वसुंधरा नगर दमोह से 01, महावीर वार्ड दमोह से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 03, सिद्धी विनायक कॉलोनी दमोह से 01, पुराना थाना दमोह से 02, सिविल वार्ड नं. 03 दमोह से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी दमोह से 01, पलंदी चौराहा दमोह से 01, जबलपुर नाका आम चौपरा से 02, वैशाली नगर दमोह से 01, दमोह से 01, नया बजार नं. 01 दमोह से 01 स्टेशन चौराहा दमोह से 01, नियर आगंनबाडी से 01, वार्ड नं. 01 पथरिया से 03, बम्होरी पथरिया से 01, सरस्वती कॉलोनी से 02, कटनी से 01, दमोह से 01, मिशन स्कूल कंपाउड से 01, ग्राम कौरासा से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, नेमी नगर दमोह से 01, भिलौनी से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।


टिप्पणियाँ