कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या

 


दमोह.जिले में आज 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 19 तथा फीमेल 06 मरीज हैं, फीमेल मरीज 20, 26, 44, 45, 53 और 74 वर्ष। मेल 20, 26, 32, 40, 42, 45, 46, 50, 50, 55, 56, 56, 58, 58, 60, 62, 72, 75 और 76 वर्ष के मरीज शामिल हैं,इस प्रकार वार्ड नं 19 जबेरा से 01, नया बजार नं 01 से 01, वार्ड नं. 11 पथरिया से 01, तेजगढ़ से 01, मानगढ जबेरा से 01, घाना मेली जबेरा से 01, नोहटा से 01, हिण्डोरिया से 01, वैशाली नगर से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, मोरगंज गल्ला मंडी से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, दमेाह से 02, गार्डलाईन से 01, शांतिनगर दमोह से 01, फुटेराकला दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 02 दमोह से01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, शास्त्रीवार्ड हटा से 01, कुम्हारी से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, अभाना से 01, लोकू दमोह से 01, पथरिया से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी.


टिप्पणियाँ