कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या, वैक्सीन के लिए अभी लंबा इंतजार

आज 57 पॉजिटिव केससामने आए


दमोह : 19 सितम्बर 2020


            जिले में आज 57 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 39 तथा फीमेल 18 मरीज हैं, फीमेल मरीज 07, 15, 22, 22, 22, 25, 26, 31, 36, 38, 42, 52, 62, 64, 65, 68, 68 और 78 वर्ष। मेल 06, 18, 19, 29, 30, 35, 37, 38, 38, 38, 40, 40, 41, 42, 44, 45, 45, 46, 50, 50, 50, 51, 52, 52, 52, 53, 53, 59, 60, 61, 63, 65, 66, 68, 68, 70, 70, 75, और 79 वर्ष के मरीज शामिल हैं।


            इस प्रकार विजय नगर से 01, नोहटा से 01, हिरदेपुर से 01, फ्रोफेसर कॉलोनी से 01, सिविल वार्ड 04 से 02, अनुरागी नगर हिरदेपुर से 01, गाईलाईन दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, थाने के सामने जबेरा से 01, थाना जबेरा से 01, गनेश मुहल्ला जबेरा से 01, गैसाबाद हटा से 02, अभाना से 03, टण्डन बगीचा दमोह से 01, जेरठ से 01, कोपरा से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 02, नियर मझार लोको से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, वार्ड 06 पथरिया से 01, वार्ड 01 पथरिया से 01, वार्ड 03 पथरिया से 02, वार्ड 02 पथरिया से 01, वार्ड नं 01 पटेरा से 01, वार्ड नं. 08 दमोह से 01, वार्ड नं. 11 बनगांव से 01, मडियादो हटा से 01, हजारी वार्ड हटा से 05, बांसाकला दमोह से 01, बम्होरीमाला से 01, प्रेमनगर दमोह से 01, वैशाली नगर दमोह से 01, मागंज वार्ड 05 दमोह से 02, असाटी वार्ड नं 01 दमोह से 01, बोतराई से 01, नया बजार नं 01 से 01, पथरिया फाटक दमोह से 01, शक्ति नगर दमोह से 01, फतेहपुर से 01, सिंधी कैंप दमोह से 01, संजय वार्ड हटा से 03, हटा से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 01, सिविल वार्ड नं. 08 से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।


 


 


टिप्पणियाँ