कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से अब लोगों में पहले से ज्यादा डर का माहौल देखने को मिल रहा है,
आंकड़ों से आज 46 पॉजिटिव केस सामने आए
इन मरीजों में से 22 सामने आए मरीज प्राथमिक कॉन्टेक्ट में से हैं
दमोह : 15 सितम्बर 2020
जिले में आज 46 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 27 तथा फीमेल 19 मरीज हैं, फीमेल मरीज 22, 22, 28, 30, 32, 35, 35, 36, 40, 41, 42, 42, 46, 55, 59, 60, 62, 65 और 65 वर्ष। मेल 07, 15, 20, 25, 25, 28, 29, 30, 33, 35, 38, 38, 40, 41, 43, 45, 45, 47, 48, 49, 52, 56, 62, 63, 64, 65 और 95 वर्ष के मरीज शामिल हैं।
इस प्रकार हजारी वार्ड हटा से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, वार्ड नं. 12 पथरिया से 03, वार्ड नं. 10 पथरिया से 01, इमलिया पथरिया से 01, वार्ड नं. 06 पथरिया से 01, वार्ड नं. 11 पथरिया से 01, वार्ड नं. 01 पथरिया से 01, वार्ड नं. 09 पथरिया से 04, पलंदी चौराहा दमोह से 01, रसीलपुर दमेाह से 01, हिरदेपुर से 01, सिविल वार्ड नं. 02 दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 03, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 03, सिविल वार्ड नं. 04 दमोह से 02, इमलिया लंगी दमोह से 01, जमाता पटेरा से 01, एआईजी दमोह से 01, इम्लाई दमोह से 01, वार्ड नं. 06 मैन रोड से 02, जबेरा से 02, सिविल वार्ड नं. 09 दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 08 दमोह से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, पुलिस लाईन से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 01, विजय नगर दमेाह से 01, बडापुल दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 07 दमोह से 01, खमरिया मौजीलाल से 02, मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।