शहपुरा थाना शहपुरा अतंर्गत ग्राम करौदी में बहुत बडी मात्रा में प्रतिबंधित आनरेक्स कोडीन सीरप का जखीरा शहपुरा पुलिस ने पकडा मामले में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम करौदी में बहुत अधिक मात्रा में प्रतिबंधित सीरप का क्रय हो रहा है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी संजय सिंह के निर्देशन व एडीशनल एस पी विवेक लाल एवम एसडीओपी शहपुरा लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने टीम का गठन किया जिसके बाद छापामार कार्यवाही की गई जिसमें 72 सीसी प्रतिबंधित आनरेक्स कोडीन सीरप की बाटले बरामद की गई साथ ही मामला बना आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया
लंबे समय से चल रहा था व्यापार
शहपुरा व आसपास के क्षेत्र में काफी समय से इस प्रतिबंधित सीरप का व्यापार फलफूल रहा जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रो से भी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके बाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए काफी समय से इस बारे में छानबीन में लगे हुए व पूरा मामला साफ होते ही पूरे दल बल के साथ ग्राम करौदी में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें संतोष साहू के घर से महिला आरोपी सरस्वती बाई साहू पति संतोष साहू 24 निवासी करौदी व क्रष्णा साहू पति स्व यमुना साहू 48 निवासी करौदी को 72 सीसी प्रतिबंधित कोडीन सीरप के साथ गिरफतार किया गया,साथ ही कडाई से पूछताछ की गई तो उसने शहपुरा निवासी दे्रापती विष्वकर्मा वार्ड क्रमांक 2 से उक्त प्रतिबंधित सीरप को खरीदना बताया जिसके बाद पुलिस ने द्रोपती विष्वकर्मा के भी विरूद्व अपराध क्रमांक 311/2012 धारा 8,21,22,29,एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेष ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व किया गया
उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रूकसार बानो,टेकाम ,प्र.आर.दामोदर राव,चंद्रशेखर चौबे,जुबैर अली, रूकमणी पासी ,शयाम तिवारी,जगपाल बधेल,संदीप चतुर्बेदी ,कुसुमलता का महत्पूर्ण योगदान रहा