कलेक्टर श्री राठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने अस्पताल का किया निरीक्षण


            कलेक्टर श्री तरूण राठी  पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान के साथ आज अपरान्ह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां फीवर क्लीनिक और जनरल ओपीडी परिसर का निरीक्षण कर सिविल सर्जन से कहा मरीजों की यहां भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंस का पालन हो, मरीजों के बैठने की व्यवस्था के लिये भी कहा गया। इस हेतु चौकी में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गई,वे यहां सतत व्यवस्था में मौजूद रहें। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा चौकी में आवश्यक होने पर बल बढ़ाया जाये। पार्किंग और बेरीकेटिंग के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।


            इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, आरएमओ डॉ दिवाकर पटैल, डॉ मलैया भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ