झारिया सेवा समिति शहपुरा ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित


*शहपुरा।* झारिया सेवा समिति शहपुरा के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, 10वीं एवं 12वीं  मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले व नवोदय स्कूल ज्ञानोदय स्कूल में चयनित छात्र  छात्राओं को झारिया सेवा समिति शहपुरा के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों का श्रीफल एवं कलम देकर सम्मान किया गया। झारिया सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गणेश चंदेल समाज के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया एवं समाज के गरीब बच्चों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा जिससे समाज का उत्तरोत्तर विकास हो सके। , समाजसेवी  सेवानिवृत्त   प्राचार्य डॉ  जी पी गौलिया जी ने समाज की महिलाओं को शिक्षित करने एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने की बात कही,


संरक्षक नरोत्तम झारिया ने शहपुरा में ही निशुल्क शिक्षण की व्यवस्था करने के लिए अपनी बात रखी एवं समाज के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में समाज के विभिन्न शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए कार्यक्रम का समापन सेवानिवृत्त शोभाराम झारिया जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन  एल. पी.झारिया संचालक संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया


इस कार्यक्रम में पूर्व श्री अध्यक्ष नत्थू झारिया सचिव  महेंद्र झारिया उच्च श्रेणी शिक्षक श्री बी पी झारिया सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवलाल नागेश , भागचंद झारिया  श्रीकांत  झारिया महेश झारिया विजय झारिया श्रीकांत झारिया श्याम झारिया अखिलेश कुमार झारिया विश्राम प्रसाद झारिया द्वारका चंदेल लक्ष्मी झारिया भागचंद झारिया पवन चंदेल मनोज गौले  पंचम चंदेल प्रमोद नागेश अखिलेश झारिया एवं समाज के अन्य जनो का विशेष योगदान रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र