जबलपुर पाटन स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा कंटेनर और इनोवा कार की आमने-सामने की टक्कर मैं एक की मौत दो घायल



तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पाटन तेन्दूखेड़ा मार्ग पर टक्कर से इनोवा कार की उड़ी धज्जियां तेन्दूखेड़ा पुलिस जुटी जांच में मृतक जबलपुर विजय नगर जगदंबाा कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं मृतक का नाम तन्मय जैन था

*तेन्दूखेड़ा/दमोह!* मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के बीच तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जबलपुर पाटन मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही साथ में रहे एक युवक और युवती घायल हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से 10 किमी दूर मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर ट्रक के बीच हुई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में जहां जबलपुर पासिंग की इनोवा कार की धज्जियां उड़ गई साथ ही चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा साथ में आई युवती बाल बाल बच गई है और मामूली चोट आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जबलपुर निवासी तन्मय जैन मोहित नायडू तथा अदिति वर्मा के साथ किसी कार्य को लेकर जबलपुर से इनोवा कार से तेन्दूखेड़ा आए थे जो शाम को करीब 5:30 बजे वापस जबलपुर लौटते समय इनकी इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 9007 जबलपुर पाटन मार्ग पर बीएसएन टॉवर तथा जैन धर्मशाला के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक क्रमांक-HR38-Z- 9785 से भिड़ गए जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार सड़क किनारे साइड में फिक गई तथा उसकी ड्राइवर और से बुरी तरह से धज्जियां उड़ गई वही गाड़ी को चला रहे जबलपुर निवासी तन्मय जैन पिता संजय जैन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं जबलपुर चेरीताल निवासी मोहित नायडू उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कचनार सिटी निवासी अदिति वर्मा 20 वर्ष बाल बाल बच गई तथा मामूली चोटें आई है वही घटनास्थल से 108 की मदद से तेन्दूखेड़ा लाए गए दोनों घायलों में से जहां मोहित नायडू की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा तुरंत ही जबलपुर रेफर कर दिया है साथ में युवती को भी जहां पर वह अपना सही तरीके से इलाज करा सकें वही हादसे के बाद घटनास्थल पर वहा से निकल रहे राहगीरों की ओर लोगों की भीड़ लग गई बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पहुंचे थाना प्रभारी संधीर चौधरी तथा हंड्रेड डायल और 108 की मदद से दोनों को तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था  वही  27 मील के लोगों द्वारा बताया गया है इस हादसे में इनोवा कार चालक काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से भिड़ हुए सड़क किनारे फिंक गए 
आपको बता दें कि यह वही स्थान है जहां पर 28 अगस्त को तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के पूरा बैरागढ़ निवासी आर्दश जैन और आशीष लोधी को जबलपुर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों की मौत हो गई थी वही इस पूरे घटनाक्रम की तेन्दूखेड़ा पुलिस जांच कर रही है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई तथा तेन्दूखेड़ा उनके रिस्तेदारों का अस्पताल आना जाना शुरू हो गया है



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र