इंजिनियरिंग डिप्लोमा एवं डिप्लोमा फार्मेसी का परिणाम घोषित प्रथु झारिया ने अर्जित किये 85 प्रतिशत


राजीव गाँधी तकनिकी विश्वविद्यालय ने विगत माह में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था इस परीक्षा में प्रदेश भर के ढाई लाख से ज्यादा छात्रो ने फॉर्म भरे थे जिसमें 90 % छात्रो ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की 
परीक्षा घर से बैठे परन्तु कैमरे की निगरानी में हुई और कल वीते शाम राजीव गाँधी तकनिकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर के लाखों छात्रो के भविष्य की उज्जवल कमना करते हुए परिणामों की घोसणा की ।
डिंडोरी से पलीटेकनिक महाविद्यालय में डिप्लोमा इंजीनियरीग सिविल ब्राच में अध्यनरत बरोदा (शहपुरा) निवासी प्रथु झारिया पिता मिश्री लाल झारिया ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित किये 
प्रथु झारिया एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते है पिता ग्रामीण यान्त्रकि विभाग में समयपाल के पद में पदस्त है एवं माता जी ग्रहणी है। घर में कोई उतना पढ़ा लिखा नहीं था जो उनकी पढ़ाई में मदद कर सके पर कहते है न सूरज चाहे अंधेरे की बीच में भी रहे मगर प्रकाश पुंज से अधेरे को भी खत्म कर देता है।
प्रथु झारिया बचपन से ही एक होनहार छात्र रहे हैं और उनका सपना (AE)SDO बनकर इंजिनियरिंग के जगत में बड़ा नाम कमाना है । इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षको एवं परिवार के सभी लोगो एवं रिश्तेदारों ने शुभकामनाऐ दी ।


टिप्पणियाँ