मादक पदार्थों की अवैध तस्करी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है
̊
̊डिंडोरी | न्यायालय सत्र न्यायाधीश डिंडोरी द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट SP/N -02/13 थाना गाड़ासरई के अपराध क्रमांक 298/13 , धारा- 8/20 एन डी पी एस एक्ट के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी राम सिंह बंजारा पिता प्रेम सिंह बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम परसेल थाना करंजिया जिला डिंडोरी का जो कि थाना गाड़ासरई क्षेत्र में सन 2013 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते पकड़ाया गया था। उक्त आरोपी जमानत के बाद लगातार फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा नगद 1000/- रुपये ईनाम की उद्घोषणा किया गया था।
पुलिस द्वारा उपरोक्त स्थाई गिरफ्तारी वारंटी के घर , व संभावित स्थान पर लगातार अनेकों बार दबिश दी गई , परंतु उक्त आरोपी फरार हो जाता था । उप निरीक्षक संजय सोनवानी द्वारा अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर उक्त आरोपी का पता तलास करउक्त स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को गोरखपुर कस्बा में घूमते हुए गाड़ासरई पुलिस स्टाफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका उक्त आरोपी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी राम सिंह बंजारा को गिरफ्तार करने में थाना गाड़ासरई से उपनिरीक्षक संजय सोनवानी , प्रधान आर 134 फूल सिंह मरकाम, आर सतीश मिश्रा , आर रविन्द्र यादव, चालक आर अनिल सिंह की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही ।