दो बाइकों के साथ बाइक चोर गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस ने वाइक चोर से  दो वाइक एक मोबाइल किया जप्त 


डिंडोरी - थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बढ रहे चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सघन गस्त करने व चोरी के अपराधों में रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था,थाना कोतवाली डिण्डौरी में पंजीबद्ध अपराधों के आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली डिण्डौरी में अज्ञात आरोपियों के धर पकड हेतु टीम गठित की गई थी जिसमें प्रआर . 347 शेख शिराज , प्रआर . 247 अखिलेश , प्रआर . 351 प्रवीण खम्परिया आर . 81 हरनाम , आर . 318 देवेन्द्र पटले , आर . 144 कोदू राम आर . 265 नितेश दुबे को लगाया गया था।
दिनांक 07.09 . 20 को मुखबिर से सूचना मिली की पुरानी डिण्डौरी तिराहे के पास एक व्यक्ति मोटर सायकिल में घुम रहा है,जो मोटर सायकिल और मोबाईल सस्ते दाम में बैचने की बात कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदेही को पकड़ा गया जिसने अपना नाम केशव तिलगाम पिता बिसाहू तिलगाम उम्र 25 वर्ष निवासी कंडीकापा थाना करनपठार जिला अनूपपुर का बताया था ।
जिससे मोटर सायकिल और मोबाईल के संबंध में बारीकी से पूछतांछ की गई जिसने मोटर सायकिल व मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया । जिससे पुनः बारीकी से पूछताछ की तो उसने और 01 मोटर सायकिल फरवरी 2020 में चोरी करना स्वीकार किया ।


उक्त आरोपी से अपराध 721/20 धारा 379 , ताहि हीरो डिलक्स एमपी 52 एमए 2366 कीमती 40 हजार रू . , अपराध क्र . 722/20 धारा 454,380 ताहि . में 01 मोबाईल वीवो कंपनी का कीमत 8500 रू . व अपराध क्र . 724/20 धारा 379 स्पलेंडर वाहन क्रमांक एमपी 52 एमए 2034 कीमती 22 हजार रू . का कुल मशरूका 70500 रू . जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ।


टिप्पणियाँ