डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड में ग्राम दूकरीगांव के 20 युवाओं ने ली राष्ट्रीय बजरंग दल सेना की सदस्यता


कार्यक्रम में बजरंग सेना ज़िला अध्यक्ष संजू ठाकुर, ज़िला उपाध्य्क्ष दिनेश झारिया, मंडला ज़िला प्रभारी हरिजन मोर्चा अजय झारिया, ब्लॉक महामंत्री  रजनीश झारिया , भंडारी  झारिया ,दुर्गेश राय जिला  महामंत्री की उपस्थिति में ग्राम पंचायत खैर भागदू के २२ युवाओं ने राष्ट्रीय बजरंग सेना की सदस्यता ली 
सेना के ज़िला अध्यक्ष एवं बजरंग सेना आदिवासी युवा नेता संजू ठाकुर ने कार्य क्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग सेना राष्ट्रीय स्तर की हिन्दुत्त्व छवि और कट्टर हिन्दुत्त्व विचार धारा की सेना है जिसका उदेश्य राम राज्य स्थपित करना तथा लोगों को शोषण से मुक्ति दिलाना है साथ साथ गौ माता को राष्ट्रीय स्तर पर अधिकार प्रदान करवाना है
वही हरिजन मोर्चा ज़िला प्रभारी अजय झारिया का कहना है बजरंग सेना सदेव प्रत्येक शोषण से पीड़ित व्यक्तियो को उनका अधिकार दिलाने के लिए लड़ती रही है और लड़ती रहेगी।
कार्यक्रम में कार्यकर्त्ताओं को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं भगवा मास्क देकर सदस्यता ली गई।कार्यक्रम में सन्तोस सिंह,सुरेंद्र झरिया ,लकी यादव , रजनीश यादव, ब्रजेश यादव , मोले यादव, चुरामन ,और ग्रामीणजन मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ