डिंडोरी | पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में के मार्गदर्शन में थाना गाड़ासरई क्षेत्र के ग्राम शोभापुर एवं ग्राम मूसामुंडी में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ग्रामवासीयों व आसपास के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग ली गई । जिसमे , कोविड 19 के निर्देशों का पालन करने हेतु समझाईस देते हुए , चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायत एवं गतिविधियों के संबंध में विशेष चर्चा कर जागरूकता के संबंध में बताया गया , मीटिंग दौरान गरिमा कंपनी, PACL, SPNJ कंपनी की शिकायत प्राप्त हुआ, मीटिंग में मोबाइल एप्स व अन्य माध्यम से ठगी करने के संम्बंध में भी लोगों को जागरुक किया गया ।
वृद्धजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी गई । मीटिंग में थाना गाडासरई से उप निरीक्षक संजय कुमार सोनवानी, प्रधान आरक्षक 134 फूल सिंह,आर 318 अनिल कुमार ,आर 346 डोमेश्वर राउत , आर 187 रामनंदन , आर 295 सतीश मिश्रा, आर 260 संदीप व ग्राम पंचायत शोभापुर सरपंच सालिक राम मरकाम, व ग्राम पंचायत मूसामुण्डी सरपंच कलावती मरावी , उपस्थित रहे।