आकाशीय ,बिजली गिरने से  बच्चो सहित पांच  की मौत



*दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी अंतर्गत आने वाले लमती और डबा गांव की घटना तेजगढ़ और इमलिया पुलिस मौके पर पहुंची* 

 तेन्दूखेड़ा/दमोह!* दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले तेजगढ़ थाना के अंतर्गत  इमलिया चौकी से 5 किलोमीटर की दूरी पर  छोटी लमती  एवं डबा गांव में मंगलवार की शाम 5 बजकर 45 मिनिट पर तेज तड़कने गर्जन के साथ में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत की दुखिद घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार
लखन यादव पिता निर्वत यादव उम्र 35 वर्ष सावित्रीबाई पति लखन यादव उम्र 32 वर्ष, नरेंद्र पिता लखन यादव उम्र 7 वर्ष तीनों निवासी छोटी लंबी चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ की मौत हो गई हैं छोटू यादव पिता लखन यादव उम्र 12 वर्ष आहत है वही निवासी छोटी लामती निवासी जालम पिता रामलाल आदिवासी उम्र 31 वर्ष प्रेम बाई पति गोरेलाल आदिवासी उम्र 50 वर्ष दोनों की मौत हो गई घटना चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ के डबा व छोटी लमती की बताई जा रही थानां प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया आदिवासी और यादव समाज के लोग है जो घटना के समय खेत मे बने घांस के ढाबुये में थे व दूसरे आदिवासी खेत पर थे जिसमें 25 लोग के रहते गाज गिरने से दो की मौत हो गई है दोनों छोटी लमती व डबा अलग अलग गांव में बच्चो सहित आकाशीय विजलीं गिरने से 5 मौतें हुई एक विजलीं कि धमक से आहत हुआ मृतकों व घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया है!




टिप्पणियाँ