दमोह : 01 सितम्बर 2020
जिले में आज 38 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 24 तथा फीमेल 14 मरीज हैं, फीमेल मरीज 20, 21, 27, 28, 30, 32, 33, 40, 47, 52, 53, 58, 63 और 65 वर्ष। मेल 23, 24, 27, 28, 28, 28, 29, 30, 30, 32, 34, 38, 39, 39, 41, 46, 46, 47, 54, 55, 57, 62, 64 और 75 वर्ष के मरीज शामिल हैं।
*इस प्रकार ग्राम चौकी से 03, पठानी मुहल्ला फुटेरा वार्ड नं. 05 से 01, तीनगुल्ली से 02, पलंदी चौराहा मागंज वार्ड नं. 01 से 01, पलंदी चौराहा से 01, नया बाजार नं. 05 बडेपुल से 01, राना हटा से 06, हिण्डोरिया से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, नया बाजार नं. 02 दमोह से 01, पुराना बाजार दमोह से 01, शौभानगर दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 07 दमोह से 01, फुटेरा वार्ड नं 01 दमोह से 01, जुहारपुरा दमोह से 01, नियर धरमपुरा नाका दमोह से 01, पीजी कॉलेज रोड टण्डन बगीचा दमोह से 01, महावीर वार्ड दमोह से 01, दमोह नाका से 01, फुटेरा वार्ड नं. 02 से 01, इंदिरा कॉलोनी सिविल वार्ड नं. 02 से 01, सिविल वार्ड नं. 01 दमोह से 01, बालनधर नगर दमोह से 01, बलनधर कॉलोनी दमोह से 01, इंदिरा मोहन नगर दमोह से 01, सिंधी कैंप दमोह से 01, हिनौता दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 04 से 02, कटनी से 01 मरीज है l