दमोह : 20 सितम्बर 2020
जिले में आज 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 13 तथा फीमेल 01 मरीज हैं, फीमेल मरीज 32 वर्ष। मेल 17, 23, 27, 28, 29, 33, 36, 40, 45, 46, 56, 60 और 71 वर्ष के मरीज शामिल हैं।
इस प्रकार नया बजार नं. 02 दमोह से 01, मागंज गल्ला मंडी दमेाह से 01, चामुण्डा चौराहा दमोह से 01, हिरदेपुर दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, न्यु पुलिस लाईन दमोह से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, दमोह से 01, वार्ड नं. 02 हिण्डोरिया से 01, वैशाली नगर से 01, ईसाई मुहल्ला से 02, पिपरिया से 01, टाईम्स कॉलेज से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।