7 सितंबर से प्रारंभ होगा खाद्यान्न पर्ची का वितरण कार्यक्रम


  प्रदेश में खाद्यान्न पर्ची वितरण महाअभियान 7 सितम्बर से प्रारंभ किया जायेगा। पूर्व में महाअभियान की शुरूआत 3 सितम्बर को प्रस्तावित थी।
 


संचालक खाद्य श्री तरूण कुमार पिथौड़े ने बताया कि राष्ट्रीय शोक के कारण महाअभियान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ प्रारंभ होने वाला खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम 7 से 15 सितम्बर तक किया जायेगा।
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 सितंबर को जबलपुर में खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची का वितरण करेंगे मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में करेंगे खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची का वितरण प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ होगा वितरण*


 श्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 37 लाख वंचित हितग्राहियों में से चिन्हित हितग्राहियों को प्रारंभिक तौर पर जबलपुर में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण कर खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान करेंगे। प्रदेश के 52 जिलों में 7 सितंबर से एक-साथ प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में चिन्हित 200 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न किट वितरित की जायेगी। प्रत्येक जिले में केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद एवं विधायकगण हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरित करेंगे। शेष हितग्राहियों को 15 सितम्बर तक विधायक, सरपंच एवं पार्षद आदि जन-प्रतिनिधियों द्वारा खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जायेगा।
 पर्ची वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना मंत्री- मुरैना में, मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर में, सांसद श्री अनिल फिरोजिया आगर में, सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी अलीराजपुर में, सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर में, राज्य मंत्री श्री रामकिशोर काँवरे बालाघाट में, राज्य मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, सांसद श्री दुर्गादास उईके बैतूल में, सांसद श्रीमती संध्या राय और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भिण्ड में, सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर और मंत्री श्री विश्वास सारंग भोपाल में, सांसद श्री शंकर लालवानी बुरहानपुर में, सांसद श्री गणेश सिंह छतरपुर में, केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिन्दवाड़ा में, मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी और मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास में, सांसद श्री चतरसिंह दरबार एवं मंत्री श्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगाँव धार में, मंत्री सुश्री मीना सिंह डिण्डोरी में, सांसद श्री के.पी. यादव और मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना में, सांसद श्री विवेकानंद शेजवलकर एवं मंत्री श्रीमती इमरती देवी ग्वालियर में, मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद में, मंत्री श्री तुलसी सिलावट इंदौर में, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर झाबुआ में, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा कटनी में, सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान खण्डवा में, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल खरगोन में, सांसद श्री सम्पतिया उइके मण्डला में, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर में, सांसद श्री कैलाश सोनी नरसिंहपुर में, मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में, मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी रायसेन में, सांसद श्री रोडमल नागर और राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह राजगढ़ में, सांसद श्री सुधीर गुप्ता रतलाम में, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में, राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल सतना में, मंत्री श्री अरविंद भदौरिया सीहोर में, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सिवनी में, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह शहडोल में, राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर श्योपुर में, मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ शिवपुरी में, सांसद श्रीमती रीति पाठक सीधी में, सांसद श्री अजय प्रताप सिंह सिंगरौली में, सांसद श्री वीरेन्द्र कुमार टीकमगढ़ में, केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत और मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, मंत्री श्री विजय शाह उमरिया में, सांसद श्री रमाकांत भार्गव एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव विदिशा में, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में और सांसद श्री राजबहादुर सिंह निवाड़ी में हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित करेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र