मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ का गुस्सा इतना भयंकर था कि ग्रामीणों ने युवती को भी नहीं छोड़ा। युवती के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच की. इस पूरे घटना का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया। वायरल वीडियो में भी साफ़ साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से ग्रामीणों ने युवती के साथ बदतमीजी किया है।
युवती के जबरन चेहरे से नकाब हटाकर चेहरा देखा गया और कैमरे में भी वीडियो बनाया गया इसके साथ ही युवक के साथ भी की गई मारपीट की पूरी घटना कैमरे में कैद है। वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने दोनों युवक दिपक हेडा और दिनेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवती ने दोनों के खिलाफ कुनकुरी थाने में धारा 376 का मामला दर्ज कराया है. एसपी बालाजी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवती के साथ बदसलूकी करने वाले ग्रामीणों की भी पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है। पुरे मामले में लड़की जिन युवकों के साथ शराब पी रही थी, उन पर ही क्यों रेप का आरोप युवती ने लगाया है यह बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।