युवक-युवती पी रहे थे शराब ग्रामीणों ने कर दी धुलाई, फिर हो गया 376 का मामला दर्ज






जशपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना निकलकर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक कुनकुरी थाने के फरसाकानी के एक गोदाम में प्रेमी जोड़ा और युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान वहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुँच गए। युवक-युवती को शराब पीता देखकर ग्रामीण भड़क गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना में मौका देख दूसरा युवक जैसे तैसे जान बचाकर वहां से फरार हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ का गुस्सा इतना भयंकर था कि ग्रामीणों ने युवती को भी नहीं छोड़ा। युवती के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच की. इस पूरे घटना का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया। वायरल वीडियो में भी साफ़ साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से ग्रामीणों ने युवती के साथ बदतमीजी किया है।



युवती के जबरन चेहरे से नकाब हटाकर चेहरा देखा गया और कैमरे में भी वीडियो बनाया गया इसके साथ ही युवक के साथ भी की गई मारपीट की पूरी घटना कैमरे में कैद है। वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने दोनों युवक दिपक हेडा और दिनेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।


पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवती ने दोनों के खिलाफ कुनकुरी थाने में धारा 376 का मामला दर्ज कराया है. एसपी बालाजी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवती के साथ बदसलूकी करने वाले ग्रामीणों की भी पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है। पुरे मामले में लड़की जिन युवकों के साथ शराब पी रही थी, उन पर ही क्यों रेप का आरोप युवती ने लगाया है यह बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र