*तेन्दूखेड़ा/जबेरा!* जिले के जबेरा थाना अंतर्गत आने वाले देवतरा गांव मैं शनिवार को खेत मे मवेशियों के घुसने के विवाद मैं एक युवक पर चार आरोपियों के द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था जिसमें आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484/20 धारा 307 323 294 506 ipc के प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी मैं दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में और तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया जी के मार्गदर्शन में जबेरा थाना प्रभारी कमलेश तिवारी सिग्रामपुर चौकी प्रभारी एल पी तिवारी एएसआई इंद्राज सिंह आरक्षक भगवत राम मनोहर के द्वारा 8 घंटे के अंदर प्रकरण के आरोपी लक्ष्मण आदिवासी अनिल आदिवासी मोहन आदिवासी प्रदीप आदिवासी निवासी ग्राम देवतारा थाना जबेरा जिला दमोह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
युवक पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को जबेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार