ग्राम पंचायत देवहरा के अंतर्गत नीचे मोहल्ला मैं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस (मूलनिवासी) सोशल डिस्टेंस के दायरे मैं रहते हुए मनाया गया।
ग्राम के आदिवासी समाज के अध्यक्ष के माध्यम से जल, और भूमि संरक्षण हेतु जानकारी दी गई और आदिवासी समाज के अध्यक्ष के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया और अपने नारा जल, जमीन और भूमि का नारा देते हुए पर्यावरण को स्वक्ष बनाने हेतु कार्य करने हेतु उद्देश दीया इस प्रकार कार्यक्रम का समापन किया गया।
नर्मदा संदेश समाचार कुंडम
रिपोर्टर- ओमकार मरावी
Contact,+918959155175