तिलवार घाट में हो रहा है लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन

तिलवारा घाट के पुलिस प्रशासन की नाकाबिलियत का ख़ामियाज़ा जबलपुर की बाक़ी जनता को भुगतना पड़ेगा। आज शनिवार के दिन हुए पूर्ण लॉक डाउन का तिलवार घाट में उल्लंघन हो रहा है तिलवारा घाट पुलिस  प्रशासन की ढील से तिलवारा में सामान्य दिनो की तरह ही हालत प्रतीत हो रहे है। कब पुलिस प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारियों को समझने की कोशिश करेगा। कुछ लोगों के कारण ही शहर के हालात बिगड़े हुए है और इन कुछ लोगों के कारण ही पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है क्या इन थोड़े लोगों को भी पुलिस प्रशासन नियंत्रित करने में असफल है?


टिप्पणियाँ