तेज रफ्तार अनियंत्रित तवेरा कार दो लोगों के साथ  सड़कों पर बैठे चार मवेशियों को टक्कर मारते हुए लाईट के विद्युत पोल से टकराई


*दमोह तेन्दूखेड़ा में दर्दनाक हादसा आया सामने-इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत, साथ ही चार सड़क पर बैठे मवेशियों की मौत हुई है वहीं टक्कर से विद्युत पोल भी उखड़ गया पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है



*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा दमोह!* तेन्दूखेड़ा मुख्यालय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक युवक के साथ चार जानवरों की दर्दनाक मौत हो चुकी है प्राप्त जानकारी के लिए बुधवार की शाम करीब आठ बजे एक सफेद रंग की जबलपुर पासिंग की तवेरा कार क्रमांक MP-20-CD-9008  जो तेन्दूखेड़ा के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने एक विद्युत पोल से टकराकर गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है वहीं गाड़ी चालक द्वारा पहले तेन्दूखेड़ा से चार किमी दूर तारादेही मार्ग पर दो लोगों को टक्कर मारने के बाद सड़कों पर बैठे मवेशियों को भी अपनी चपेट में लिया लेकिन गाड़ी की रफ्तार तथा दुर्घटना कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं सड़कों पर बैठे तीन गाय और एक भैस की भी मौके पर ही मौत हो गई तेन्दूखेड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है दुर्घटना में मृतक की पहचान तेन्दूखेड़ा चौराई निवासी अशोक घोषी के तौर पर हुई है वहीं कल्लू घोषी का एक पैर टूट गया जिससे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है वही कार में सवार लोगों ने बताया की वह आदिवासी समाज के लोग हैं जो एक गमी में शामिल होने के लिए तेन्दूखेड़ा के.धनगौर भोपाठ़ा गांव आए थे जो शाम को जबलपुर के लिए लौट रहे थे तवेरा कार को मस्तराम आदिवासी नाम का युवक चला रहा था इस घटना में तवेरा कार में सवार किसी को भी कोई चोट नहीं आई है लेकिन गाड़ी के सवार लोगों में बच्चे भी शामिल थे जिन्हें थाने के परेशान होना पड़ा फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है वही इस घटनाक्रम की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त की गई है l



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र