*दमोह तेन्दूखेड़ा में दर्दनाक हादसा आया सामने-इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत, साथ ही चार सड़क पर बैठे मवेशियों की मौत हुई है वहीं टक्कर से विद्युत पोल भी उखड़ गया पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा दमोह!* तेन्दूखेड़ा मुख्यालय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक युवक के साथ चार जानवरों की दर्दनाक मौत हो चुकी है प्राप्त जानकारी के लिए बुधवार की शाम करीब आठ बजे एक सफेद रंग की जबलपुर पासिंग की तवेरा कार क्रमांक MP-20-CD-9008 जो तेन्दूखेड़ा के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने एक विद्युत पोल से टकराकर गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है वहीं गाड़ी चालक द्वारा पहले तेन्दूखेड़ा से चार किमी दूर तारादेही मार्ग पर दो लोगों को टक्कर मारने के बाद सड़कों पर बैठे मवेशियों को भी अपनी चपेट में लिया लेकिन गाड़ी की रफ्तार तथा दुर्घटना कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं सड़कों पर बैठे तीन गाय और एक भैस की भी मौके पर ही मौत हो गई तेन्दूखेड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है दुर्घटना में मृतक की पहचान तेन्दूखेड़ा चौराई निवासी अशोक घोषी के तौर पर हुई है वहीं कल्लू घोषी का एक पैर टूट गया जिससे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है वही कार में सवार लोगों ने बताया की वह आदिवासी समाज के लोग हैं जो एक गमी में शामिल होने के लिए तेन्दूखेड़ा के.धनगौर भोपाठ़ा गांव आए थे जो शाम को जबलपुर के लिए लौट रहे थे तवेरा कार को मस्तराम आदिवासी नाम का युवक चला रहा था इस घटना में तवेरा कार में सवार किसी को भी कोई चोट नहीं आई है लेकिन गाड़ी के सवार लोगों में बच्चे भी शामिल थे जिन्हें थाने के परेशान होना पड़ा फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है वही इस घटनाक्रम की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त की गई है l