*डिंडोरी *अमरपुर चौकी अंतर्गत देवरी -चोरा के बीच मे ह्रदय विदारक घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर की तरफ जा रहा डंफर ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दिया जिसके झटके में ऑटो में बैठी 12 वर्षीय बच्ची आटो से गिर गई उसी दौरान उसके सिर पर डम्फर वाहन क्रमांक Mp 51c1171 के टायर चढ़ गया जिससे बच्ची का सिर पूरी तरह से दब गया।
मृतक बच्ची उमेश्वरी पिता अनिल बनवासी उम्र 12 साल ग्राम भाखा माल की निवासी बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद डंफर चालक ने अमरपुर चौकी में ले जाकर वाहन खड़ा कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मुख्य मार्ग में लोगो का हुजूम लग गया ।हाजरो लोग मौके पर पहुंच गए वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। अमरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाही कर रही है।