रक्षाबंधन पर बाजारों में रही पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, आरती परिषद मण्डला की बहनों ने थानें पर पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षाबंधन
दिनांक 03.08.2020 को जिलें में रक्षाबंधन का पर्व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान अनलाक के बीच बाजारों में भी त्यौहारों की खरीददारी करने वालों की काफी भीड़ भाड रही । मण्डला पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर पूरी मुस्तैदी के साथ बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी इतेंजाम किया गया । त्यौहारों पर अपने परिवार के बीच नहीं जा पाने और अधिकांश त्यौहारों को आमजनता के बीच ड्युटी करते हुए बिताने वाले पुलिस कर्मचारियों को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिये आरती परिषद मण्डला की बहनों द्वारा थाना कोतवाली पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । मण्डला के आरती परिषद महिला मण्डला की सदस्यों द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर ड्युटी कर रहे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया तथा सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाए दी गई ।