मण्डला पुलिस द्वारा पूरे जिले में मनाया गया सद्भावना दिवस, सभी पुलिस कर्मचारियों नें ली देश की जनता के साथ भावनात्मक एकता और सद्भावना की शपथ
मध्य प्रदेश शासन द्वारा 20 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में सद्भावना दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमाऱ शुक्ला द्वारा सद्भावना दिवस के लिये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत सम्पूर्ण मण्डला जिलें में सभी पुलिस कार्यालयों, थाना और चौकियों में सद्भावना दिवस को मनाने का निर्णय लेते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ लेने के लिये निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में दिनांक 20.08.2020 को प्रातः 11.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय मण्डला सहित जिले के पुलिस कार्यालयों, थानों और चौकियों में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रुप से देश की जनता के साथ भावनात्मक एकता और सद्भभावना की शपथ ली गई । इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली कि वो जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करेंगें तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे । राज्य शासन द्वारा सदभावना दिवस को सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को जागृत करने तथा जाति, भाषा, क्षेत्र और संप्रदाय के मतभेदों को भुलाकर आपस में सदभावना को बढावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है । मण्डला पुलिस द्वारा भी शासन द्वारा निर्धारित इन उद्देश्यों में अपना योगदान देने के संकल्प के रुप में पूरे जिलें में सदभावना दिवस को मनाते हुए प्रतिज्ञा ली गई है ।