पूज्य दिगंबर गिरी जी महाराज अयोध्या में हुए भूमि पूजन में शामिल हुए और उनके वापस लौटने पर भक्तों ने स्वागत बंधन कर जाना उनका हाल


बीजाडांडी समीप ग्राम ख़म्हेरखेड़ा मैं रह रहे पूज्य दिगंबर गिरी जी महाराज अयोध्या में हुए भूमि पूजन मे शामिल हुऐ व कार्यक्रम से वापिस लौटने पर भक्तों ने स्वागत वंदन कर जाना हाल 


जिले वासियों के लिऐ गौरव पूर्ण खबर 
 मंडला जिले के जनपद  बीजाडांडी समीप ग्राम ख़म्हेरखेड़ा मैं रह रहे पूज्य दिगंबर गिरी जी महाराज को अयोध्या में हुए भूमि पूजन का न्योता प्राप्त हुआ था। , 
जो कि 3 तारीख को बीजाडांडी से जबलपुर होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान किए थे। और आज 6 तारीख को पुनः अपने आश्रम में वापस आए, वापस आए जाने पर बीजाडांडी राधा कृष्ण मंदिर एवं बीजाडांडी राम मंदिर में भक्तों के द्वारा पूज्य संत का स्वागत वंदन किया गया। 
तत्पश्चात उनके आश्रम ख़म्हेरखेड़ा पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री विकास यादव जी ग्राम वासियों के साथ पूज्य संत का फूल मालाओं से स्वागत किए एवं कल अयोध्या में हुए भूमि पूजन के विषय में पूज्य संत से अनेकों चर्चाएं हुई,।


टिप्पणियाँ