फरसा लेकर आतंक मचाते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अवैध हथियार लेकर घुमने वाले गुण्डों के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही , फरसा लेकर आतंक मचाते एक युवक नैनपुर पुलिस व्दारा किया गया गिरफ्तार


पंजीबध्द अपराध – अपराध क्र.-156/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट 


गिरफ्तार आरोपी – कन्हैया यादव पिता रामचरण यादव उम्र 35 साल सा. गौंझी थाना नैनपुर ।


जप्त सामग्री –      एक लोहे का फरसा ।


*घटना का विवरण-*   मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में गुण्डों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों पर लगातार निगाह रखकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । 
   इसी तारतम्य में दिनांक 31.7.2020 को रात्रि 23.30 बजे सूचना मिली की ग्राम गौंझी के बजरंग चौक में एक व्यक्ति  फरसा चमका कर आम जनता को भयभित कर रहा है की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नैनपुर श्री आर.एम. दुबे व्दारा प्रकरण की स्थिति को देखते हुए बीट अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौधरी को निर्देशित कर  हमराह स्टाफ ग्राम के गौंझी पहुंच सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया  जो ग्राम गौंझी सार्वजनिक स्थान बजरंग चौक में बिजली की रोशनी  में एक व्यक्ति जो हाथ में फरसा लेकर घुम-घुम कर फरसा को हलराकर चमकाता हुआ आम जनता को भयभित करते मिला जिसे हिकमत अमली से हमराह स्टाफ एवं स्वतंत्र गवाह के घेरा बंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कन्हैया यादव पिता रामचरण यादव उम्र 35 वर्ष सा0 गौंझी का रहने वाला बताया  जिसके कब्जे से एक लोहे का फरसा मिला जिससे फऱसा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पूँछने पर नही होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 156/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही की जाकर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
*सराहनीय भूमिकाः-*  उक्त कार्यवाही में सउनि. गणेश चौधरी प्रधान आरक्षक 226 रमेश पाल, आरक्षक 358 गोविंद कुमरे  आरक्षक 164 भगत सिंह मर्सकोले शामील रहे ।


टिप्पणियाँ