नोहटा सेतु की मोड़ पर ट्रक व डस्टर की भिड़ंत डस्टर मैं सवार इन्द्रना पनागर के असाटी परिवार के 4 लोग घायल



विशाल रजक दमोह !* दमोह-दमोह जबलपुर स्टेड हाइवे के नोहटा सेतु की मोड़ पर राविवर की सुबह 9 बजे ट्रक व डस्टर मैं जोड़दार भिड़ंत हो गई है हादसे क्षतिग्रस्त डस्टर mp ce 2294 मैं सवार इन्द्रना पनागर निवासी असाटी परिवार के महिला पुरुष बच्चो सहित 4 लोग घायल होने की खवर है बताया जाता है कि इन्द्रना पनागर से असाटी परिवार बड़ा मलहरा छतरपुर के लिए जा रहे थे वही दमोह से जबलपुर जा रहे ट्रक c g 04 l k 7511 से नोहटा सेतु की टर्निंग मैं सीधी भिंड़त हो गई हादसा इतना खतरनाक था कि डस्टर कार बोनट के परखच्चे उड़ गए वही ट्रक के चालक परिचालक घटना स्थल से फरार बताए जाते है घटना स्थल पहुंची नोहटा पुलिस एसआई श्यामसुन्दर दुवें एएसआई जगदीश तिवारी आरक्षक 654 नारायण सिंह ने बोनट मैं फसे घायलों को कार से निकालकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वही हादसे मैं क्षतिग्रस्त डस्टर कार को घटना स्थल से हटाकर हाइवे का बाधित आवागमन बहाल करवाया गया है
 एएसआई जगदीश तिवारी ने बताया कि डस्टर कार मैं इन्द्रना पनागर से बड़े मलहरा जा रहे थे हादसे असाटी परिवार की किरण पति विनोद उम्र 30 वर्ष विनोद उम्र 35 वर्ष सहित बच्चा अभिषेक बच्ची साक्षी को ममोली चोटें आई है! दमोह से जबलपुर जा रहे ट्रक के चालक परिचालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए है घायलों को घटना स्थल से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया वही घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया मामला विवेचना मैं लिया गया है!



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र