मौसम का बदला, मिजाज, सुबह
पांजी के बराघाट और जामुनखेड़ा का पठाघाट पुल डूबा दोनों पुलों के चलते मार्ग रहे बंद
विशाल रजक तेन्दूखेड़ा!* दमोह जिले में आज सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है, वही आज सुबह से हुई तेज बारिश होने से शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया तो वही जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गये है, तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से लगा हुआ जामुनखेड़ा का पठाघाट पुल डूब गया पुल पर करीब 5 से 7 फीट पानी होने से तेंदूखेड़ा मुख्यालय का 18 गांव से संपर्क टूट गया वही पुल के दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई है,सुबह से हो रही तेज बारिश से जहा मौसम में ठंडक आई है तो वही लोगो को गर्मी से निजात मिली है, पठाघाट पुल पर पानी आने से कई गांवों का मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है इसी तरह से दमोह जबलपुर मार्ग भी पूरी तरह से बंद रहा जहां खेरे और पांजी के बीच पड़ने वाली बराघाट का पुल भी 15 फीट तक पानी में डूबा रहा जिससे दमोह मार्ग शाम आठ बजे तक पूरी तरह से बंद रहा तो वही सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा पुल पर 100 डायल पुलिस एव पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।